बथनाहा. 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के सीमा चौकी पथरदेवा के जवानों ने शुक्रवार की सुबह गवारपुछड़ी में सीमा स्तंभ संख्या-184 के समीप से छह किलोग्राम गांजा बरामद किया. एसएसबी की गश्ती टीम चकोड़वा के रास्ते गवारपुछड़ी सीमा की तरफ जा रहे थे. इस क्रम में एक बाइक सवार एसएसबी को देख बाइक घुमाकर वापस नेपाल की तरफ तेजी गति से भागने लगा. वहीं काले पन्नी में पैक कुछ संदिग्ध समान बाइक से नीचे गिर गया. इसके बाद नारकोटिक्स डिटेक्शन किट द्वारा जांच करने पर गांजा पाया गया. जिसे जब्त कर बथनाहा पुलिस को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

