17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंगदारी नहीं देने पर खाद-बीज दुकानदार के साथ मारपीट, मामला दर्ज

कॉलेज चौक जोकीहाट में सोमवार को असामाजिक तत्वों द्वारा खाद-बीज दुकानदार के साथ मारपीट, रंगदारी मांगने व 03 लाख 25 हजार रुपये गल्ले से लेने व जान मारने की धमकी को लेकर पीड़ित ने जोकीहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जोकीहाट. कॉलेज चौक जोकीहाट में सोमवार को असामाजिक तत्वों द्वारा खाद-बीज दुकानदार के साथ मारपीट, रंगदारी मांगने व 03 लाख 25 हजार रुपये गल्ले से लेने व जान मारने की धमकी को लेकर पीड़ित ने जोकीहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित खाद दुकानदार अफजल हुसैन नगर पंचायत जोकीहाट सिसौना वार्ड 10 निवासी हैं. जो कॉलेज चौक जोकीहाट में खाद बीज के व्यवसायी हैं. व्यवसायी ने इस मामले में तीन लोगों को नामजद बनाया है. इसमें रागिब उर्फ चुन्ना, वार्ड 10 सिसौना, मोइन व इंतखाब दोनों करबोला, वार्ड 08, नगर पंचायत जोकीहाट का रहने वाला है. दर्ज प्राथमिकी में अफजल ने बताया है कि उनकी दुकान से सटी दुकान पर मोइन नामक दुकानदार ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा था. इसका उन्होंने विरोध किया. इस पर मोइन ने अपने मकान मालिक रागिब उर्फ चुन्ना व अन्य सहयोगियों को बुला लिया. इसके बाद अन्य असामाजिक तत्वों को बुलाकर दुकान पर धावा बोल दिया. आरोप है कि रागिब उर्फ चुन्ना ने गाली-गलौज करते हुए दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की व खाद-बीज के बोरे फाड़ डाले. विरोध करने पर पीड़ित के साथ मारपीट की. इस क्रम में दुकान के गल्ले से 3 लाख 25 हजार नकद उठा लिया. जाते-जाते आरोपितों ने धमकी दी कि पांच लाख रुपये रंगदारी दो, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. पीड़ित अफजल हुसैन का आरोप है कि मुख्य आरोपित रागिब उर्फ चुन्ना आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं. वह जेल भी जा चुका है. घटना की लिखित शिकायत पर जोकीहाट थाना में कांड 311/25 दर्ज की गयी है. मामले की जांच कर रहे एएसआइ बिमलेश पांडे ने कहा कि छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel