13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेरशाहवादी समाज किसी की जागीर नहीं, सभी ने वोट बैंक के रूप में इसे किया इस्तेमाल: मो मुर्तुजा

इस बार बटेंगे नहीं बल्कि सिर्फ शेरशाहबादी उम्मीदवार को ही में वोट देंगे

शेरशाहबादी मुस्लिम समाज के लोगों ने बैठक कर विस चुनाव लड़ने का लिया निर्णय -4-प्रतिनिधि, अररिया आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. इसी क्रम में शेरशाहबादी समाज के लोगों ने अररिया प्रखंड के बनगामा पंचायत स्थित मदरसा में रविवार को बैठक की. बैठक आसा पार्टी के प्रदेश महासचिव सह पार्टी के अररिया विधानसभा प्रभारी मो मुर्तजा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से शेरशाहबादी समाज को आबादी के हिसाब से विधानसभा चुनाव में हिस्सेदारी देने के लिए एक स्वर में मांग की. बैठक में शामिल अररिया विधानसभा के सभी गांव से शेरशाहबादी समाज के लोग शामिल हुए. बैठक में शेरशाहबादी समाज के मुखिया मो मुर्तजा ने बताया कि सूबे में हमारे जाति के 13 लाख वोटर हैं. जबकि अररिया विधानसभा में शेरशाहबादी समाज के लगभग 45 हजार वोटर हैं. मो मजहर आलम ने बताया कि अररिया विधानसभा में अब तक जितने भी विधायक बने हैं, सभी शेरशाहबादी समाज को ठगने का काम किया है. खासकर वर्तमान कांग्रेस विधायक हमलोगों को अपमानित करने का काम करते हैं. ऐसे में इस बार विधानसभा चुनाव में शेरशाहबादी का उम्मीदवार होगा. विधानसभा चुनाव भी फतह किया जायेगा. बैठक में सभी शेरशाहबादी समाज के लोगों ने मो मुर्तजा को विधानसभा उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है. बैठक में शेरशाहबादी समाज के लोगों ने बताया कि हमलोग इस बार बटेंगे नहीं बल्कि सिर्फ शेरशाहबादी उम्मीदवार को ही विधानसभा में वोट देंगे. इस मौके पर शेरशाहबादी समाज के मो मजहर आलम, पूर्व मुखिया अब्दुल मतीन, जियाउर रहमान, मो वाहिद, मो समीम, मो असरफ, आइसुर्रहमान, सेराज, अकबर, अब्दुल कय्यूम सहित सैकड़ों शेरशाहबादी समाज के लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel