-12-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में बुधवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया से संचालित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता बीडीओ नेहा कुमारी ने की. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला में सात बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी है. जिसमें सभी प्रकार की पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार कल्याण योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह योजना प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना व बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. हालांकि आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में सूचना के बावजूद प्रखंड क्षेत्र के दो मुखिया ही शामिल हुए. कार्यशाला में निशु कुमारी कार्यपालक सहायक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया, लिपिक वारिश आलम व नुसरत परवीन, मुखिया हरिरा जयकृष्ण सिंह, कुआड़ी मुखिया वीणा देवी, कार्यपालक सहायक अंगद कुमार, बेला कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्राम पंचायत सचिव नागेश्वर यादव, अरविंद कुमार, बिजेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

