नरपतगंज. फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने रविवार की देर रात नरपतगंज थाना के समीप एनएच पर वाहन जांच अभियान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में वाहन जांच की गहन जांच पड़ताल की. इसके बाद एक-एक गाड़ी की जांच कर चालान काटने एनएच पर रात्रि गश्ती सहित कई तरह के निर्देश दिये गये. अचानक एसडीपीओ के देर रात पहुंचने पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी भी घंटों जांच के लिए डटे रहे. मालूम हो कि एसपी के निर्देश पर नरपतगंज थाना परिसर के समीप एनएच पर रविवार रात थानाध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जांच के क्रम में एनएच से जा रहे चार चक्का वाहन बाइक सवार का कागजात डिक्की लाइसेंस सहित विभिन्न कागजातों की जांच पड़ताल की. जबकि जांच के दौरान पर्याप्त कागजात नहीं मिलने पर वाहन चालकों से जुर्माने की राशि वसूल की गयी. एनएच पर इस तरह अचानक पुलिसकर्मी के वाहन जांच के बाद एनएच से जा रहे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. मामले को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाने में वाहन जांच अभियान चलाया गया. 9
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है