फारबिसगंज. शहर के शिक्षण संस्थान शिशु भारती की स्काउट के तीन छात्राओं व शिक्षण संस्थान पाठशाला के स्काउट दो छात्रों को दिल्ली में राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. महामहिम राष्ट्रपति से आशीर्वाद प्राप्त कर मंगलवार को फारबिसगंज पहुंचने पर दोनों विद्यालय परिवार व उक्त छात्र-छात्राओं के परिवार के लोगों ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर माला पहना कर इनका भव्य स्वागत किया. शिशु भारती विद्यालय की हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के तीनों छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया. बताया जाता है कि शहर के एसके रोड छुआपट्टी में अवस्थित शिक्षण संस्थान शिशु भारती स्कूल की स्काउट एंड गाइड की छात्रा कशिश कुमारी, अनुश्री लहा, वैभवी देव को व शिक्षण संस्थान पाठशाला के स्काउट एंड गाइड के दो छात्र राहुल कुमार,अश्विनि शर्मा को 15 नवंबर को हिन्दुस्तान स्काउट्स व गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंग मेंगजी, हिन्दुस्तान स्काउट्स व गाइड्स असोसिएशन, नई दिल्ली के हाथों से राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जबकि जबकि 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह के दौरान राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत उक्त स्काउट एंड गाइड के छात्र छात्राओं को महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सम्मानित कर आशीर्वाद दिया. मौके पर हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राष्ट्रीय संगठन आयुक्त एसएन सुमन भी मौजूद थे. राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत होकर व महामहिम राष्ट्रपति से आशीर्वाद प्राप्त कर दिल्ली से फारबिसगंज लौटने वाले उक्त छात्र छात्राओं का शिशु भारती विद्यालय के चेयरमैन अनुराग बायांवाला, ललिता बायांवाला, सीईओ ह्रितिक शर्मा, प्रधानाध्यापिका पूजा चावला, उप प्रधानाध्यापक अजय शर्मा, विद्यालय प्रबंधक कृष्ण मालाकार, कॉर्डिनेटर रवींद्र सिंह,महताब अंसारी, राजू भैया सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावक व गणमान्य लोगों ने माला पहना कर भव्य स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

