11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पृथ्वी दिवस पर जेनिथ पब्लिक स्कूल में लगाये गये पौधे

पर्यावरण को बचाना है तो लगायें पौधे

फोटो-18- पौधे में पानी देते प्रिंसिपल व अन्य. जोगबनी. स्थानीय जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी में पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन विभाग फारबिसगंज के द्वारा बिहार पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में जेनिथ पब्लिक स्कूल के सीनियर बच्चों से 11 सूत्री संकल्प लिया गया. जिसमे मुख्य रूप से प्रत्येक वर्ष पौधा लगाना , बिजली बचाना , अपने रहने की जगह को साफ रखना, प्लास्टिक की थैला की जगह कपड़े की थैली का उपयोग करना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना, कागज का अनावश्यक प्रयोग नही करना, आवश्यकता से अधिक पानी का उपयोग नही करना आदि शामिल थे. शपथ के बाद वन विभाग से आये वनपाल श्री भूपेंद्र प्रसाद यादव , वनपाल पंकज पानी भगत , वन कर्मी पिंटू कुमार , शिवम कुमार , पूनम कुमारी,अर्पणा कुमारी , कुंदन कुमार, नीतीश , अभिषेक , दीपक आदि ने स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान निदेशक खुर्शीद खान सीनियर शिक्षक राजू झा , अभिनव कुमार , इरफ़ान व बच्चो के साथ मोहगनी, आंवला, छतवन आदि के पेड़ को विद्यालय परिसर के पश्चिम भाग मे लगाया गया व साथ ही साथ बच्चों को यह भी बताया गया की पौधे को कैसे लगाना चाहिए व उसका बचाव कैसे किया जाता है. अंत में प्रिंसिपल कविता खान ने सभी आगंतुकों को स्कूल की परंपरा के अनुसार टोकन ऑफ लव देकर उनको सम्मानित किया. ———————————– राजद जिलाध्यक्ष ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात क्षेत्र के समस्याओं से कराया अवगत फोटो-19-तेजस्वी यादव से मुलाकात करते राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव नरपतगंज. राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने पटना पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से उनके सरकारी आवास 05 देशरत्न मार्ग पर मुलाकात कर उन्हें अररिया जिला संगठन के विषय सहित कई मुद्दों पर जानकारी दी. जिस दौरान तेजस्वी यादव ने भी जिलाध्यक्ष मनीष यादव को संगठन को पंचायत स्तर तक अधिक से अधिक मजबूत करने की बात कही. जानकारी देते हुए मनीष यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव जी जमीन पर संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं के प्रेरणाश्रोत हैं. बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए जिला संगठन में कुछ जरूरी बदलाव व अन्य कई मुद्दों पर दिशा निर्देश लेने के उद्देश्य से ये भेंट सकारात्मक रही. जल्द तेजस्वी यादव जी विधानसभा दौरे पर निकलने वाले हैं. उम्मीद है कि अगले महीने अररिया का कार्यक्रम भी तय होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel