कुर्साकांटा. लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कार्यरत संविदा आधारित स्वच्छता कर्मी 13 सूत्री मांगों को लेकर 07 अप्रैल 2025 को पटना में एक दिवसीय धरना व 08 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. जानकारी देते बीसी श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि 13 सूत्री मांगों के समर्थन में इसके पूर्व दो बार सरकार से वार्ता भी हुई है. जिसमें सरकार से आश्वासन भी मिला, लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात ही साबित हुआ. बीसी ने बताया कि मुख्य मांगों में मानदेय पुनरीक्षण, अतिरिक्त भत्ता, प्रखंड समन्वयकों पर दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने के साथ अन्य मांगें शामिल हैं. बीसी ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर डीएम, डीडीसी, जिला जज, स्वच्छता समिति समेत बीडीओ कुर्साकांटा को आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

