फारबिसगंज. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा, सीनियर डीसीएम अन्यना स्मृति अपने वरिष्ठ विभागीय सहयोगियों के साथ विशेष निरीक्षण यान से पाटलिपुत्र- खगड़िया- फारबिसगंज- सहरसा के विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन के क्रम में फारबिसगंज स्टेशन पर रुके. इस क्रम में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने जहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का जायजा लिया वहीं इसी रेलवे के द्वारा निर्माण कराये जा रहे रनिंग रूम की प्रगति का जायजा लिया व मौजूद रेलवे के कनीय पदाधिकारियों को आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर एनएफ रेलवे कटिहार के डीओएएम शशांक शेखर,टीआई एचआर राजेश रंजन, संजय कुमार, फारबिसगंज स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा, सत्यजीत देव, टीआई विजय कुमार मेहता सहित रेलवे के स्थानीय कनीय पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

