अररिया. एक आम कहावत है, कीचड़युक्त शहर की सड़कों का ये हाल तो गांव को कौन पूछे. शहर में सड़कों की हालत इतनी खराब है कि वे कीचड़ से भरी हुई हैं. हल्की बारिश में ही अररिया नगर परिषद क्षेत्र की सड़कें कीचड़मय हो जाती है तो भारी बारिश में तो और ज्यादा कीचड़मय सड़कों पर लोगों को आवाजाही करनी पड़ती है. जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. बारिश के बाद कई वार्डों में जलजमाव हो गया है. जिससे स्थिति और भी खराब हो गया है. लोगों को पैदल चलने में भी मुश्किल हो रहा है. यही हाल नप क्षेत्र के ओमनगर वार्ड संख्या 08 का है. जहां सड़कें पूरी कीचड़मय है. लाल बाबू किराना दुकान समीप स्थित सड़क का भी यही हाल है. बच्चे घर से नहीं निकल पर रहे हैं. स्थानीय वार्ड के लोगों व नप के उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी रंजीत कुमार दास का कहना है कि एक तो यह सड़क टूटी फूटी हुई है. ऊपर से बारिश के बाद सड़क पर कीचड़ जमा हो जाने से मोहल्लेवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को बारिश के बाद घर से निकलना दुश्वार हो ज रहा है. वहीं शहर के हटिया रोड की स्थिति और भी अधिक दयनीय है. जहां सैकड़ों लोगों को जल-जमाव के बीच कीचड़मय सड़क से हटिया बाजार करना पड़ रहा है. महिलाएं इसी सड़क से मार्केट जा रही है. लेकिन स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पहले कम से कम रात में कीचड़ को नगर परिषद के सफाई कर्मी द्वारा उठाया जाता था. लेकिन हालात अब बहुत खराब हैं. बस अब खानापूर्ति की जा रही है. कई वार्डों का यही हाल है. ऐसे में अररिया नगर परिषद सफाई मामले में खुद को अव्वल बताते आया है. लेकिन शहर की सड़कों की स्थिति कुछ सालों में बद से बदतर बनती गयी है. जगह जगह कचरे का भी अंबार लगा रहता है. जहां सफाई कर्मी सप्ताह में एक बार सफाई करते हैं. जिस कारण लोगों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता देखा जा रहा है. अररिया नगर परिषद द्वारा अब न तो फॉगिंग की जा रही है, न ही डीडीटी पाउडर स्प्रे का इस्तेमाल किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

