अररिया. राजद पार्टी के मुख्य जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू ने राजद की प्राथमिक सदस्यता व अपने विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया है. जगदीश झा गुड्डू ने बताया कि व्यक्तिगत व पारिवारिक कारणों से राजद से इस्तीफा दिया है. इस्तीफा पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष यादव व प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया है. हालांकि, जगदीश झा कुछ दिनों से पार्टी में अपने आपको असहज महसूस कर रहे थे. पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा था. हालांकि, उन्होंने इन तमाम कारणों की चर्चा अपने त्यागपत्र में नहीं की है. इस संबंध में राजद के जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने भी बताया कि व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए मुख्य प्रवक्ता जगदीश झा इस्तीफा जरूर दिया है, लेकिन उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया है. क्योंकि वे राजद के काफी वरिष्ठ व कद्दावर नेता के साथ साथ एक प्रखर वक्ता भी हैं. इसलिए उनके इस्तीफे को पार्टी स्वीकार नहीं करेगी. वे पार्टी के अलावा सभी पदों पर बने रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

