6- प्रतिनिधि, जोकीहाट कठिन मेहनत व प्रतिभा के बल पर ऋषव भारती ने जिले का नाम रोशन किया है. ऋषभ जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत केसर्रा पंचायत के बबीता शर्मा व पूर्व मुखिया नागेश्वर पासवान के पुत्र हैं. ऋषभ अंडर 16 टी 20 क्रिकेट में बिहार स्ट्राइकर की सूची में चयनित हुए हैं. ऋषभ भारती ने अपने चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि अंतिम चयन के लिए 16 फरवरी को पटना में चयनकर्ताओं के सामने क्रिकेट खेला. जिसमें उन्होंने 21 गेंद में पचास रन बनाकर सुर्खियों में रहे. उनके शानदार परफॉरमेंस पर टी 20 गली क्रिकेट के चयनकर्ताओं ने उनका चयन किया. ऋषभ ने बताया कि बिहार में 33 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसमें अररिया व किशनगंज जिले से सिर्फ ऋषव का चयन किया गया है. बिहार के नवचयनित खिलाड़ियों की सूची जारी करते हुए लिखा है कि चयनित जूनियर खिलाड़ी अब कैंप व राज्यस्तरीय मैंच खेलेंगे. ऋषव के चयन पर उनकी मां बबीता शर्मा व पिता नागेश्वर पासवान सहित परिवार के लोगों ने खुशी व्यक्त किया है. उनकी मां बबीता शर्मा गांव के प्राथमिक विद्यालय थुभड़ी में प्रधानाध्यापिका हैं. उनकी मां ने बताया कि ऋषभ नाना के पास गुवाहाटी में रहकर क्रिकेट सीखा. ऋषभ के चयन पर बधाई देने वालों का ताता लगा है. विधायक शाहनवाज आलम ने कहा कि ऋषभ प्रतिभाशाली युवा हैं उन्हें एक दिन राष्ट्रीय टीम में खेलते देखना चाहता हूं. उनके चयन पर खुशी व्यक्त करने वालों में अधिवक्ता द्विजेंद्र गुप्ता, पत्रकार ज्योतिष झा, पैक्स अध्यक्ष भोला साह, पंसस तालिब हसन, अजयनंद ठाकुर, बलित झा, युवा समाजसेवी लड्डन, शाहनवाज, मुखिया उमेश पासवान, ताबिश नूर, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, शिक्षक कुमोद ठाकुर सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

