35-प्रतिनिधि, फारबिसगंज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय संस्था अपने आप वुमेन वर्ल्ड वाइड द्वारा शहर से सटे रामपुर उत्तर पंचायत में अवस्थित अंत कन्या सेंटर में किशोरियों व महिलाओं के बीच 04 मार्च को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए गुरुवार को सेंटर के परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी किशोरियों व महिलाओं द्वारा जहां चित्रकला प्रतियोगिता के चित्रों की प्रदर्शनी किया गया. इस प्रतियोगिता मे 22 महिलाएं व 35 छात्राओं ने भाग लिया जिसे महिला वर्ग में क्रमश: प्रथम पुरस्कार रूपा खातून, द्वितीय पुरस्कार रोहिणी खातून व तृतीय पुरस्कार गीता देवी ने प्राप्त किया. जबकि किशोरियों के वर्ग में प्रथम पुरस्कार चांदनी कुमारी, द्वितीय पुरस्कार पुजा कुमारी व तृतीय पुरस्कार आतिया रशीद ने प्राप्त किया. सेंटर के परिसर में संस्था के द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित समारोह में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में पाठशाला की प्राचार्य भारती सिंह, शिशु भारती की चैयरमैन ललिता बायवाला, अपने आप संस्था की संस्थापिका रुचिरा गुप्ता, राशिद जुनैद, बृद्ध कल्याण केंद्र हरीपुर के संचालक सदानंद मेहता सहित अन्य अतिथियों ने उपस्थित हो कर चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने प्रतिभागियों को उपहार व सर्टिफिकेट भेंट कर पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है