जोगबनी. नेपाल में अध्ययनरत व विभिन्न उद्योगों व व्यवसायों से जुड़े भारतीय नागरिकों का विवरण विराटनगर में पंजीकृत व नवीनीकृत किया गया है. भारतीय दूतावास के सहयोग से मोरंग उद्योग व व्यापार संघ ने शनिवार से दो दिवसीय पंजीकरण शिविर की शुरूआत की. बताया जा रहा है कि विराटनगर में रहने वाले अधिकांश भारतीय नागरिकों का पंजीकरण व नवीनीकरण का काम शनिवार को ही पूरा हो गया. पंजीकरण संघ के अध्यक्ष अनुपम राठी व भारतीय दूतावास के प्रतिनिधि आरपी सिंह ने संयुक्त रूप से पंजीकरण व नवीनीकरण कराने वाले भारतीय नागरिकों को पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

