20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शत-प्रतिशत उपस्थिति करें दर्ज : प्रधानाचार्य

नियमानुसार 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं पाये जाने पर छात्र-छात्राओं के परीक्षा-प्रपत्र भरने पर लगेगी रोक

अररिया. अररिया महाविद्यालय अररिया में प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक की अध्यक्षता में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक हुई. बैठक में महाविद्यालय में पठन-पाठन व महाविद्यालय के समुचित संचालन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी छात्र-छात्राओं के वर्ग- संचालन में उपस्थिति शत प्रतिशत अनिवार्य होगी व नियमानुसार 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं पाये जाने पर छात्र-छात्राओं को परीक्षा-प्रपत्र भरने से रोक दिया जायेगा. प्रधानाचार्य ने कहा कि लगभग सभी विषयों में विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है. अतः वर्ग- संचालन में अनुपस्थित होने की किसी को भी छूट प्रदान नहीं की जायेगी. स्वच्छ व सुंदर महाविद्यालय परिसर सहित छात्र-छात्राओं को होने वाले सभी असुविधा व समस्याओं के निराकरण के लिये महाविद्यालय प्रशासन प्रतिबद्ध है. प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षकों को प्रयोगशालाओं के नियमित संचालन का विशेष निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने महाविद्यालय के सभी सत्र के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा है कि समुचित पठन-पाठन व वर्ग संचालन में अपने बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं. अन्यथा परीक्षा-प्रपत्र भरने में उन्हें असुविधा हो सकती है. बैठक में प्रो अब्दुस सलाम, अमित कुमार, डॉ नोमान हैदर, डॉ अमरीश कुमार श्रीवास्तव, डॉ बृजकिशोर, डॉ तंजील अतहर, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ राजेश मोहन, डॉ आशीष झा, डॉ मो शफीक, डॉ निरुपमा राय, डॉ नीतू कुमारी, डॉ अलका कुमारी, डॉ शम्स परवेज, डॉ आशीष कुमार, राजेश कुमार, डॉ पूजा अग्रवाल, डॉ सुलोचना कुमारी, डॉ मुकेश कुमार सिन्हा, डॉ हामिद रेजा, कुमारी मोनिका, डॉ संदेश यादव, आलोक आनंद, अमित आनंद व नैयर आलम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel