भरगामा. वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए प्रखंड के ग्राम पंचायत राज विषहरिया के पंचायत कार्यालय में गुरुवार को आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया रुखसाना परवीन ने की. इस दौरान पंचायत क्षेत्र में संचालित होने वाली विकास योजनाओं, जनहितकारी कार्यों व आगामी प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गयी. आमसभा में उपस्थित पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं, सुझाव व आवश्यकताओं की जानकारी ली. पंचायत सचिव बबलू पंडित ने वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्तावित योजनाओं की रूपरेखा रखी, जबकि पंचायत रोजगार सेवक कमलेश कुमार सिंह व कार्यपालक सहायक यशी कर्ण ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी. इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

