कुर्साकांटा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनामनी गोदाम में चहारदीवारी नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. विद्यालय परिसर में पशुओं का आवागमन होता है. जिससे पढ़ा रहे शिक्षक का ध्यान भंग हो जाता है. यही नहीं चहारदीवारी नहीं रहने से सुरक्षा के दृष्टि से भी विद्यालय की स्थिति ठीक नहीं रहती. एक तरफ सरकार शिक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन यहां पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक यह समस्या बरकरार है. प्रधानाध्यापक कामदेव झा कहना है कि विद्यालय का सौंदर्यीकरण को लेकर भी चहारदीवारी जरूरी है. चहारदीवारी को लेकर विभाग से भी पत्राचार किया गया है. प्रधानाध्यापक व छात्रों ने जिला पदाधिकारी से विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

