21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता : डीएम

सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन तत्पर

निष्पक्ष व जिम्मेदारी पूर्वक निभायें अपना दायित्व अररिया. जिले के सभी 06 विधानसभा सीटों पर आगामी 11 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. सफलता पूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए रविवार को जिला मुख्यालय में विधानसभावार बनाये गये सभी 04 डिस्पैच सेंटर से मतदान दल में शामिल सभी पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के प्रपत्र, लिफाफा अन्य स्टेशनरी, मतदाता की सूची, एएसडी मतदाता की सूची, पर्ची सहित अन्य जरूरी सामग्री प्रदान किया गया है. इन्हीं डिस्पैच सेंटर से सोमवार को सभी पोलिंग पार्टी को ईवीएम व वीवीपैट उपलब्ध कराया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने जिला मुख्यालय स्थित सभी डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम व एसपी ने पीठासीन पदाधिकारी व अन्य मतदान कर्मियों को संबोधित करते मतदान को लेकर निर्वाचन आयेाग से प्राप्त दिशा निर्देश का सख्ती पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि मतदान कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को शांति, निष्पक्षता व जिम्मेदारी के साथ मतदान का कार्य संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार व एडीएम अनिल कुमार ने भी सभी मतदान केंद्रों पर भयमुक्त व सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित कराते हुए किसी भी संवेदनशील गतिविधियों पर तत्काल प्रभावी कदम उठाने के लिए निर्देशित किया. ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों ने कर्मियों को पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता व सतर्कता के साथ मतदान कर्मियों को अपने दायित्वों के निवर्हन का निर्देश दिया. उन्होंने मतदान की प्रक्रिया, ईवीएम व वीवीपैट के सुरक्षित संचालन, सुरक्षा प्रबंधन, परिवहन व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये. इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण रूप से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel