डाकपाल पर सरकारी रकम 04 लाख 40 हजार 838 रुपये गबन का आरोप नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के पंजरकट्टा शाखा डाकघर के डाकपाल पर 04 लाख 40 हजार 838 रुपये सरकारी राशि गबन मामले में डाक अधीक्षक पूर्णिया द्वारा कार्रवाई करते हुए निलंबन कर नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने का मामला सामने आया है. मामले में नरपतगंज पुलिस ने प्राथमिक दर्ज करते हुए आरोपित डाकपाल की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. दर्ज प्राथमिकी में फारबिसगंज उप डाकघर में पदस्थापित डाक निरीक्षक जहांगीर आलम ने बताया कि पंजरकट्टा शाखा डाकघर के डाकपाल अशोक कुमार भारती पर सरकारी राशि गबन का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के अनुसार डाक अधीक्षक पूर्णिया के पत्रांक के अनुसार पंजरकट्टा शाखा डाकघर का अधिकतम कैश बैलेंस सीमा 50 हजार रुपये निर्धारित किया गया था. शाखा डाकपाल अशोक कुमार भारती द्वारा अधिकतम सीमा से अधिक की राशि रखकर सरकारी राशि अपने निजी कार्यों में लगाकर दुरुपयोग करने की बात कही गयी. उसके बाद पत्र के माध्यम से डाकघर में मौजूद सरकारी रकम को अविलंब वापस करने के लिए निर्देश दिया गया था. दूरभाष पर भी सरकारी राशि लौटाने के लिए निर्देश किया जाता रहा, लेकिन कार्यरत शाखा डाकपाल अशोक कुमार भारती ने सरकारी रकम को अपने लेखा कार्यालय फारबिसगंज उप डाकघर को नहीं लौटाया. जब मामले की जांच की गयी तो उन्होंने सरकारी पैसे का उपयोग अपने निजी कार्य में कर लिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए अशोक कुमार भारती को फारबिसगंज उप डाकघर से निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद नरपतगंज थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित डाकपाल के गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है