27 लाख 89 हजार में सरयू मिश्र मुख्य बस पड़ाव की हुई डाक -2- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नप क्षेत्र में पड़ने वाले छह सैरातों का वर्ष 2025- 26 के अस्थायी बंदोबस्ती के लिए खुली डाक के माध्यम से शनिवार को स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में नप ने डाक की प्रक्रिया संपन्न संपन्न करायी. इस मौके पर नप ईओ सूर्यानंद सिंह, मुख्य पार्षद वीणा देवी, नप सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो इस्लाम, गणेश प्रसाद गुप्ता, मनोज सिंह, वार्ड पार्षद उमाशंकर, नगर पार्षद सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली, नप के टैक्स दारोगा चंद्रनाथ चंदन उर्फ गुड्डू, नप के प्रभारी नाजिर आर्यन कुमार राय, लेखापाल रजनीश कुमार के अलावा सभी विटरों की मौजूदगी में नप के छह सैरातों का अस्थायी बंदोबस्ती के लिए खुली डाक के माध्यम से बोली लगायी गयी. नप के सैरातों में सबसे पहले शहर के सुभाष चौक स्थित सरयू मिश्र मुख्य बस पड़ाव सैरात की खुली डाक में विटरों के रूप में उपस्थित सुपर हम सफर बस के संचालक रामपुर निवासी मो अबसार आलम ने सर्वाधिक बोली लगा कर 27 लाख 89 हजार रुपये में सरयू मिश्र मुख्य बस पड़ाव का डाक अपने नाम किया. अबसार आलम ने मुख्य बस पड़ाव का डाक लगातार दूसरी बार अपने नाम किया है. जबकि शहर के मध्य में स्थित प्रसिद्ध फैंसी मार्केट हाट के खुली डाक में विटरों के रूप में उपस्थित गुदरी मोहल्ला वार्ड संख्या 14 निवासी मो एजाज ने सर्वाधिक बोली लगा कर 10 लाख 72 हजार रुपये में फैंसी मार्केट हाट का डाक अपने नाम कर लिया. वहीं शहर के दस आना कचहरी के समीप अवस्थित स्टेशन हाट के भी खुली डाक में भी उपस्थित हुए विटर गुदरी मोहल्ला वार्ड संख्या 14 निवासी मो अरबाज ने सर्वाधिक बोली लगा कर 02 लाख 34 हजार में स्टेशन हाट का डाक अपने नाम कर लिया. जबकि शहर के फुलवरिया हाट सैरात का खुली डाक के माध्यम से हुए डाक में विटर के रूप में उपस्थित आलम टोला निवासी मो शमशाद ने सर्वाधिक बोली लगा कर 03 लाख 86 हजार में डाक अपने नाम कर लिया. नरपतगंज व रानीगंज ऑटो पड़ाव के डाक में विटर मो रईस आलम ने सर्वाधिक बोली 17 लाख 57 हजार रुपये लगा कर डाक अपने नाम कर लिया. वहीं सिटी रिक्शा पड़ाव के खुली डाक में विटर शिव शंकर यादव ने सर्वाधिक बोली 03 लाख 19 हजार रुपये लगा कर उक्त डाक को अपने नाम कर लिया. वहीं मो एजाज ने सर्वाधिक बोली लगा कर ये 08 वीं बार फैंसी मार्केट के डाक को व उनके पुत्र मो अरबाज ने सर्वाधिक बोली लगा कर ये दूसरी बार दस आना कचहरी के समीप स्थित स्टेशन हाट का डाक अपने नाम कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है