15-प्रतिनिधि, फारबिसगंज आदर्श थाना फारबिसगंज में दर्ज कांड में फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने इश्तेहार तामिला कराने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक फारबिसगंज थाना में दर्ज कांड संख्या 646 /21 के अप्राथमिकी अभियुक्त किशोर मेहता पिता हरि नारायण मेहता साकिन टेढ़ी मुसहरी फारबिसगंज निवासी व सागर यादव पिता कलाकंद यादव साकिन गढगामा नरपतगंज निवासी के घर पर थाना पुलिस पदाधिकारी अनि राजनंदनी सिन्हा व अनि अमरेंद्र कुमार सिंह ने विधिवत रूप से इश्तेहार तमिला कराया. उक्त पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि थाना में दर्ज उक्त कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त फरार चल रहे थे. माननीय न्यायालय के द्वारा इश्तेहार निर्गत किया गया. जिसे इश्तेहार को फरार अभियुक्तों के घर पर चिपकाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है