बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने, मादक पदार्थों व अवैध शराब के परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. वाहन जांच अभियान के दौरान मुख्य सड़क पर गुजरने वाले बाइक व चारपहिया वाहनों की बारीकी से जांच की गयी. नियम का उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की गयी. पुलिस टीम ने मौके पर 300 वाहनों की जांच की. वहीं कागजात विधिसम्मत नहीं पाये जाने पर 40 वाहनों से 80 हजार रुपये का चालान काटा गया. थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने बताया कि वाहन जांच अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

