37-प्रतिनिधि,कुर्साकांटाबुधवार की संध्या धूल भरी तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश के कारण ग्राम पंचायत सिकटिया में दर्जनों पोल समेत 33 हजार हाई वोल्टेज तार गिरने से बिजली सुविधा बाधित हो गयी. जानकारी देते कनीय अभियंता पीएसएस कुर्साकांटा अरविंद कुमार ने बताया कि तेज आंधी से गिरे बिजली के पोल व तार को युद्ध स्तर पर खड़ा किया जा रहा है. कनीय अभियंता ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण खेत खलिहान में लगे बिजली का पोल को दुरुस्त करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन गुरुवार की शाम तक बिजली सुविधा सुचारू रूप से संचालित कर दी जायेगी. वहीं तेज आंधी के कारण दर्जनों जगहों पर हरे पेड़ गिरने से बिजली सुविधा को काफी मशक्कत के बाद बिजली सुविधा बहाल की जा सकी.
————–आंधी से राइस मिल की उड़ी छत, 30-40 लाख की क्षति
38-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया के बटराहा स्थित विजय राइस मील का बुधवार की संध्या टीना का छत जहां तेज आंधी में मील से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर उड़कर चला गया. जिससे मील में रखा सैकड़ों क्विंटल चावल व धान मूसलाधार बारिश के कारण भींग गया. तेज आंधी के कारण मील को लगभग 30-40 लाख की क्षति का अनुमान है. हालांकि संध्या समय होने के कारण मील में काम करने वाले टेक्नीशियन व मजदूर नहीं रहने के कारण जानमाल की क्षति की जानकारी नहीं मिली है. इधर तेज आंधी के कारण हुई क्षति को देखने को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही. सभी तेज आंधी की चर्चा करते रहे कि इतना मजबूती के बावजूद मील का टीना को आंधी उड़ा ले गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है