प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के सभी 13 पंचायत में मनरेगा योजना से निर्माणाधीन खेल मैदान का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया. पीओ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में खेल मैदान निर्माणाधीन है. पीओ श्री सिंह ने बताया कि निर्माण हो रहे खेल मैदान को लेकर संबंधित पीआरएस, पीटीए व कनीय अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि खेल मैदान निर्माण में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पीओ ने बताया कि निर्माणाधीन खेल मैदान का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. खेल मैदान निर्धारित समय अवधि में तैयार कर लिया जायेगा. ——- घर के सामने सुधा काउंटर निर्माण पर जतायी आपत्ति भरगामा. प्रखंड के खजुरी पंचायत के वार्ड संख्या 7 में एक मकान के सामने सुधा काउंटर बनाये जाने को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. भू-स्वामी राजकुमार गुप्ता पिता स्व रामेश्वर साह ने इस मामले को लेकर भरगामा थाना में आवेदन देकर आपत्ति जताई है. राज कुमार गुप्ता का कहना है कि पशु व मत्स्य विभाग द्वारा उनके मकान के मुख्य द्वार के ठीक सामने सुधा काउंटर बनाने की प्रक्रिया चल रही है. जिससे उनका रास्ता अवरुद्ध हो जायेगा. उन्होंने बताया कि आसपास में कई जगह बिहार सरकार की जमीन खाली पड़ी है, इसके बावजूद उनके मकान के सामने ही काउंटर स्थापित किया जा रहा है, जो अनुचित है. भू-स्वामी ने प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थल का निरीक्षण कर वैकल्पिक स्थान पर काउंटर स्थापित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है