फारबिसगंज. फारबिसगंज के हवाई फील्ड मैदान में 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के जनसभा को ले कर लोगों में काफी उत्साह है. पीएम मोदी की ये जनसभा ऐतिहासिक होगी. भाजपा कार्यकर्ता घर-घर पहुंच कर लोगों को अक्षत देकर पीएम मोदी की जनसभा में आने व पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. उपरोक्त बातों की जानकारी बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री सह फारबिसगंज में आयोजित होने वाले पीएम के जन सभा कार्यक्रम के प्रभारी नीरज कुमार बबलू ने भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह के आवास पर पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर दी. उन्होंने कहा कि पीएम की जनसभा कार्यक्रम की सफलता को लेकर संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक की जा रही है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है, विधानसभा व प्रखंडवार टोली-टोली में बैठक के साथ पूरे जिले में जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. मंत्री कार्यक्रम प्रभारी सह नीरज कुमार बबलू ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की 26 अप्रैल को पहली सभा फारबिसगंज में होगी उसके बाद वे फारबिसगंज से मुंगेर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अररिया में प्रधानमंत्री के दौरे से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है व न केवल भाजपा बल्कि पूरे एनडीए के कार्यकर्ता एकजुट हैं. कहा कि इस बार पीएम के जनसभा में चार लाख से अधिक लोग पहुंच कर पीएम मोदी को सुनेंगे. यही नहीं उन्होंने बिहार में सभी 40 सीटों पर जितने का दावा किया है. एक सवाल के जवाब ने उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता में मनमुटाव है उसे चुनाव आते-आते दूर कर दिया जायेगा. पत्रकार सम्मेलन में मुख्य रूप से मंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी नीरज कुमार बबलू के अलावे कार्यक्रम के सह प्रभारी सुदेश यादव, मृत्युंजय झा, जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पंचायती राज प्रकोष्ठ के ओमप्रकाश भुवन, पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत उर्फ बमशंकर भगत, संतोष सुराना, विमल सिंह, मनोज कुमार झा, राकेश विश्वास, प्रताप नारायण मंडल, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, रोहित यादव, दिलीप पटेल, प्रोफेसर गणेश ठाकुर, नीलिमा साह, नम्रता सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
पीएम कार्यक्रम प्रभारी पहुंचे फारबिसगंज
अक्षत देकर किया जा रहा आमंत्रित
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
