अररिया. नगर थाना में रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी रवि प्रकाश के नेतृत्व में दीपावली पर्व, काली पूजा व आगामी छठ महापर्व को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक की. अनुमंडल पदाधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि इस बार दीपावली व छठ महापर्व साथ विधानसभा चुनाव का भी है. आदर्श आचार संहिता भी लागू है. ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा की सभी त्योहारों को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं. त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क रहेगी. रात्रि दस बजे के बाद तेज आवाज में डीजे नही बजाने की हिदायत दी गई है. काली पूजा व लक्ष्मी पूजा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य है. जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौजूद जनप्रतिनिधियों ने अनुमंडल पदाधिकारी को अन्य समस्या से अवगत कराया. जिसे एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों ससमय कार्य कर लेने की दिशा-निर्देश दिया. वहीं छठ घाटों पर स्वच्छता व प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसडीओ रवि प्रकाश ने नप परिषद के अधिकारियों दिशा-निर्देश दिया है. मौके पर बीडीओ अनुराधा,अंचलाधिकारी अजय कुमार, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, सिटी मैनेजर अवध किशोर, सहायक थानाध्यक्ष संजीव कुमार, वार्ड पार्षद दीपांकर दास गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि तारिक अनवर, सुधीर यादव, दिलीप कुमार, बिपिन कुमार सहित पूजा कमेटी के सदस्य व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

