जिला जज ने दत्तक गृह, ऑब्जर्वेशन होम व मंडल कारा का किया निरीक्षण 18- प्रतिनिधि, अररिया बुधवार को न्यायमंडल अररिया के प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने जिला जेल, ऑब्जर्वेशन होम सहित दत्तक गृह का औचक निरीक्षण किया. इनके साथ अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव भी साथ थे. निरीक्षण के दौरान जिला जज श्री पांडेय ने जिला जेल में काराधीन बंदियों से रूबरू हो उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में पूछताछ की. निरीक्षण के दौरान काराधीन बंदियों के रहने के सभी वार्ड, वासरुम, सभी वार्डों में पानी की उपलब्धता, कारा अस्पताल, बंदियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं, मुलाकाती कक्ष, वीसी की व्यवस्था, भोजनालय, पुस्तकालय सह स्मार्ट क्लास रूम, महिला वार्ड, महिलाओं एवं उनके साथ रहने वाले बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं, काराधीन बंदियों के अध्ययन-अध्यापन का कार्य इत्यादि का निरीक्षण किया गया. जिला जज श्री पांडेय ने बताया कि जेल लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से आवश्यकतानुसार सभी कारागत बंदियों को लीगल एड के तहत सरकारी ख़र्चे पर अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है और कारागत बंदियों की समस्याओं का समाधान किया जाता है. जिला जज ने सभी काराधीन बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया की और से विधिक सहायता लेने की बात कही गयी. ऑब्जर्वेशन होम का निरीक्षण करते हुए जिला जज गूंजन पांडेय ने रह रहे बच्चों से मिलकर उनके खाने पीने रहने व पढ़ाई इत्यादि की सुधि ली. इस मौके पर एसडीजेएम सह जेजेबी के प्रभारी प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट पार्थ, एडीएम राज मोहन झा, जिला बाल कल्याण संरक्षण के सहायक निदेशक शंभु कुमार रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

