8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीओ के खिलाफ पंसस ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रतिनिधियों ने सीओ के विरुद्ध लगाये नारे

-23- प्रतिनिधि, परवाहा

गुरुवार को रानीगंज सीओ प्रियव्रत कुमार के खिलाफ प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों से अधिक पंचायत समिति सदस्यों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सीओ के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. सीओ की संपत्ति को जब्त करो, सीओ के खिलाफ मामला दर्ज करो की नारेबाजी करने लगे. उपप्रमुख कलानंद सिंह, मंटू यादव,राजेश सिंह उर्फ नटवर सिंह ,धीरेश राय,मायानंद सिंह, राजो सिंह,मुन्ना यादव ,सामाजिक कार्यकर्ता शंभु यादव आदि ने बताया कि ये सीओ प्रियव्रत कुमार का निलंबन से सभी रानीगंज वासियों में खुशी का माहौल है. सीओ रानीगंज में विवाद करवाने का काम करते थे. प्रदर्शनकारियों ने सीओ के खिलाफ मामला दर्ज करने, उनका संपत्ति का उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है. साथ ही अंचल में पदस्थापित डाटा ऑपरेटर संतोष कुमार, नाजीर मणिभूषण मिश्रा, बिचौलिया नीतीश कुमार व अमृत के भी खाते की जांच व मोबाइल से लेनदेन व सीओ का बैंक में जाम की गयी राशि की जांच की मांग की है.

——

डीएओ ने खाद भरे ट्रक को किया जब्त

-24-परवाहा. रानीगंज- फारबिसगंज मार्ग पर वृक्ष वाटिका के समीप सड़क किनारे गड्ढे में एक झारखंड नंबर की ट्रक गड्ढे में फंसी थी. ट्रक में माल लोड होने के कारण स्थानीय लोगों को गड़बड़ी की आंशका हुई लोगों ने डीएओ से शिकायत की. ग्रामीणों की शिकायत पर डीएओ ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया. डीएओ गौरव प्रताप ने बताया की ट्रक में यूरिया खाद लदा हुआ है. लेकिन ट्रक का चालक व खलासी या मालिक कोई नहीं है. ट्रक में लदे यूरिया खाद की कोई वैध कागजात देता है तो इसकी जांच की जायेगी. डीएओ ने बताया कि अभी हाल के दस पंद्रह दिनों में खाद की कोई रैक नहीं लगी है. प्रथम दृष्टया यह यूरिया खाद अवैध ही होगा. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel