अररिया. एसबीआइ फाउंडेशन द्वारा संचालित एसबीआइ संजीवनी (क्लीनिक ऑन व्हील्स ) परियोजना अंतर्गत ट्राय संस्था के सहयोग से बीते बुधवार को अररिया सदर प्रखंड अंतर्गत कमलदहा पंचायत वार्ड संख्या 07 में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कमलदाहा पंचायत के मुखिया मासूम उपस्थित थे. उन्होंने स्वास्थ्य जांच से जुड़े शिविर में मौजूद पदाधिकारियों व डॉक्टरों के कार्य को सराहा. साथ ही एसबीआइ फाउंडेशन को साधुवाद दिया. इस शिविर में डॉ द्वारा करीब 205 स्थानीय ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी. शिविर में स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक जांच के साथ-साथ सभी मरीजों में निःशुल्क दवाइयों भी उपलब्ध कराई गयीं. मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की निःशुल्क चिकित्सा शिविरों से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. विशेषकर उन परिवारों को जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है. जो नियमित इलाज या दवाइयां खरीदने में असमर्थ होते हैं. इस शिविर के दौरान संस्था के परियोजना प्रबंधक सौरभ सिंह, वलीउल्लाह सहित अन्य पदाधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

