26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन

कृत्रिम अंग पाकर खुल हुए लोग

20 लागों को बैसाखी, तो 70 लोगों को दिये कृत्रिम अंग फोटो:37- कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा नीरा देवी फाउंडेशन व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से सिद्ध सागर भवन में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सामाजिक स्तर पर प्रचार प्रसार के माध्यम से गांव-गांव शहर-शहर में इस शिविर की जानकारी दी गयी. जिसमें लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें डॉक्टर की जांच के बाद 20 लोगों को बैसाखी, 70 से ज्यादा लोगों को कृत्रिम अंग मारवाड़ी युवा मंच की टीम व बाहर से आई हुई डॉक्टरों की टीम द्वारा लगाया जा रहा है. इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से तमाम उन द्विव्यांग लोगों को हाथ-पांव व अन्य चीज लगायी जा रही है जिससे वे शारीरिक रूप से सक्षम होकर अपना जीवन यापन कर सकें. इस मौके पर शिविर के संयोजक आदर्श गोयल, रोशन सेठिया ने संयुक्त रूप से बताया कि इस कार्यक्रम में एक व जहां सामाजिक स्तर पर लोगों का काफी सहयोग प्रदान हुआ. वहीं दूसरी ओर जितने भी लोग इसमें रजिस्टर्ड किये उसमें से अधिकांश लोगों को शिविर का लाभ मिल पा रहा है. आगामी 7 सितंबर को मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा सिद्ध सागर भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समाज के प्रबुद्धजनों के अलावे संस्था के लोग व कई अतिथि शिरकत करेंगे व जितने भी लोगों को कृत्रिम अंग या फिर बैसाखी प्रदान की जा रही है, उनको सामूहिक रूप से सम्मानित करते हुए कार्यक्रम किया जायेगा. इस शिविर को सफल बनाने में युवा मंच के सचिव कुणाल केडिया, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, दिलीप गौतम, आशीष खेमानी, विवेक खेमानी, हर्ष बैद, प्रमोद केडिया, जयंत पांडिया, अमन अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, निशांत गोयल, आयुष अग्रवाल, बदल मुंद्रा, अमित गौतम, शुभम फिटकरीवाला, सौरभ अग्रवाल, शुभम अग्रवाल व दर्जनों की संख्या में सदस्यों के द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है. कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंघी निवर्तमान अध्यक्ष विकास खंडेलिया, आकाश अग्रवाल व प्रांतीय पदाधिकारी मोहित अग्रवाल शिरकत करेंगे. —————- छापेमारी कर दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त फोटो:38-श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के साथ मुक्त कराये आल श्रमिक. प्रतिनिधि,परवाहा. भरगामा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित धावा दल ने भरगामा थाना क्षेत्र के प्रखंड चौक स्थित शिवम स्वीट्स के संचालक राजेंद्र चौहान की दुकान में और सुकेला मोड़ स्थित राजेश शर्मा के गैरेज में छापेमारी कर दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति अररिया के समक्ष उपस्थापित कर निर्देशानुसार उन्हें बाल गृह में रखा गया है. बाल श्रमिक व किशोर अधिनियम के तहत नियोजक के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है. अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद होटल व गैरेज संचालकों में हड़कंप मच गया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त होटल और गैरेज में बाल श्रमिकों को रखकर काम कराया जा रहा है. इस दौरान उक्त होटल व गैरेज में काम कर रहे दोनों बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. बाल श्रमिकों को रखकर काम कराने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर भरगामा थाना के एसआइ चंद्रप्रकाश प्रसाद के साथ भरगामा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार, फारबिसगंज श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर कुमार राय, कुर्साकाटा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सौरभ प्रभाकर, जोकीहाट श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कश्यप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें