फारबिसगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैय्यद शहनवाज हुसैन का किया भव्य स्वागत फारबिसगंज. शहर के जगदीश साह धर्मशाला के परिसर में रविवार को वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व जीप उपाध्यक्ष शंभु साह के नेतृत्व में व भाजपा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद उर्फ मिंटू की अध्यक्षता स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शहनवाज आलम व वर्ल्ड पीस हार्मनी के चेयरमैन हाजी मो शकील सैफी साहब व संसद प्रदीप कुमार सिंह को बुके भेंट व माला पहना कर भव्य स्वागत किया. बताया जाता है कि सैय्यद शहनवाज हुसैन व हाजी शकील सैफी साहब, सांसद प्रदीप कुमार सिंह पड़ोसी देश नेपाल में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए जाने के क्रम में फारबिसगंज में उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर संबोधित करते हुए सैय्यद शहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार है. नीतीश कुमार पूरा कार्यकाल पूरा करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री रहेंगे. सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा दोनों बाजू बन कर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी, जदयू, एनडीए की एकता चट्टानी है. इसमें कोई शक करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर माफियाओं का खैर नहीं है. माफियाओं को मालूम होना चाहिए कि सम्राटआ गये हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में 200 के पार हुए हैं. लेकिन फारबिसगंज का सीट नहीं जीत पाये हैं. दिल कचोट रहा है. सांसद प्रदीप कुमार सिंह जी को जिला के सभी विधान सभा क्षेत्र में जाना होगा. लेकिन सबसे अधिक फारबिसगंज पर ध्यान देना होगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल, पूर्व पार्षद धीरज पासवान, कुंदन पोद्दार, जुबेर आलम, संजय कुमार मंडल, पूर्व जीप सदस्य ध्रुव दास, संजय सम्राट, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, नीलिमा साह, लक्ष्मी रंजन, सुरेश केसरी, माधव लाल कर्ण, नरेश चौधरी, विनोद पैक, मोतीउर्रहमान उर्फ मोती खान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

