फारबिसगंज. शहर के तेरापंथ भवन में तेरापंथ समाज ने एक दिवसीय निःशुल्क ब्लड कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 150 लोगों की जांच की गयी. जिसमें 200 से 300 यूनिट ब्लड इकट्ठा करके ब्लड बैंक को दिया जाता है. जिससे जरूरतमंद को आसानी से ब्लड मुहैया करवायी जा सके. साथ ही साथ समय-समय पर लाइव ब्लड डोनर के रूप में तेरापंथ युवक परिषद उभर कर सामने आया है. ब्लड टेस्ट कैंप में 150 लोगों ने अपनी जांच करायी. इस ब्लड टेस्ट कैंप के आयोजन में शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित फोर्ब्स डायग्नोस्टिक लेब से डॉ मनीष कुमार दास ने अपनी टीम के साथ सभी का ब्लड सैंपल लिया. मौके पर तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष आशीष गोलछा, मंत्री पंकज नाहटा, पीयूष डागा, हर्ष मालू, देवम डागा, ऋषभ सिंघी, बछराज राखेचा, भास्कर मेहनोत, दीपक समदरिया, निर्मल मराठी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

