नरपतगंज. बसमतिया थाना क्षेत्र के बसमतिया- बेला मार्ग के भैरोगंज के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि इलाज के दौरान शुक्रवार को एक युवक की मौत नेपाल स्थित अस्पताल में हो गयी. वहीं दो घायल युवक का इलाज जारी है. सूचना पर पहुंचे बसमतिया पुलिस ने मृतक युवक कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया. मृतक युवक में बेला पंचायत के वार्ड संख्या 05 निवासी 30 वर्षीय संतोष मेहता पिता लखन मेहता बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार गुरुवार की रात दो बाइक पर सवार तीन युवक जो की बसमतिया बेला मार्ग के भैरोगंज के समीप दोनों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग व पुलिस टीम के द्वारा तीनों घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बीरपुर में भर्ती कराया गया. जहां तीनों युवक को रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान संतोष मेहता की मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों का इलाज जारी है. बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है. परिजन के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है