नरपतगंज. नरपतगंज बाजार स्थित एनएच पर बुधवार की देर रात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. जहां जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला का निवासी है. जो नरपतगंज में किसी बिस्कुट फैक्ट्री में रहकर मजदूरी करता था. उसके साथ के लोगों ने बताया कि सुबह अचानक वह कहीं चला गया था. उसकी दिन भर खोजबीन की गयी. लेकिन उसका पता नहीं चला उन लोगों को सूचना मिली कि हाइवे पर एक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो गयी है. जब उसके साथ के लोग वहां पहुंचे तो उसकी शव की पहचान की शव को देखने से भी प्रतीत हो रहा था कि किसी वहां की ठोकर से उसकी मौत हुई हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. मृतक सीताराम दास पिता चंदन दास पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के सुवि गांव का निवासी बताया जा रहा है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. ——— मारपीट के बाद वृद्ध की मौत का आरोप अररिया. भरगामा थाना क्षेत्र के पैकपार वार्ड संख्या 02 में मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक की पत्नी ललिता देवी ने बताया कि चार-पांच दिन पूर्व गांव के ही प्रमोद मंडल ,दिलीप मंडल ,कंत लाल मंडल, संतलाल मंडल सहित अन्य ने मवेशी द्वारा फसल चर जानेके कारण मारपीट की थी. जिसका इलाज भरगामा में चल रहा था. बुधवार को मौत हो जाने के बाद इसकी सूचना भरगामा थाना को दी. जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक काफी दिनों बीमार चल रहा था. किस कारण से मौत हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. हालांकि मृतक का हाथ पर एक जख्म का निशान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है