अररिया. अररिया आरएस थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में मंगलवार को शेख मंजर आलम बिजली की चपेट में आने से झुलस गया. परिजनों ने आनन-फानन में शेख मंजर आलम को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया. जिसका इलाज डॉ नंदकिशोर के देखरेख में चल रहा है. चिकित्सक ने बताया कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ————– सड़क दुर्घटना में पांच घायल अररिया. जिले के अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये. वहीं घायलों में नंदनपुर निवासी दिलीप यादव की पत्नी फुलो देवी, बाइक सवार डोरिया सोनापुर निवासी मो सज्जाद, बीवी नाजरिन, अबू बकर, पलासी निवासी मो सरिफ बताया जा रहा है. परिजनों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ आकाश कुमार ने बताया कि घायल फुलो देवी व अबू बकर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

