14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लेनदेन के विवाद में हुई हिंसक झड़प, डेढ़ दर्जन लोग घायल

कपड़े की सिलाई को लेकर दोनों पक्षों में हुआ विवाद

फारबिसगंज. प्रखंड क्षेत्र के रमई पंचायत के मंगला चौक पर रविवार की देर शाम महज 600 रुपये के लेनदेन के विवाद के कारण दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्ष से लगभग डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को उनके परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों में तीन लोगों को रेफर कर दिया. घायलों में 35 वर्षीय मो रुस्तम, 25 वर्षीय मो अकबर, 24 वर्षीय मो उमर, 20 वर्षीय मो कुदरत सभी पिता मो मोइन उद्दीन व 70 वर्षीय मो मोइन उद्दीन पिता स्व अहद अली साकिन रमई वार्ड संख्या 08 व 18 वर्षीय मो सोहेल पिता मो हिफाज, 25 वर्षीय मो सलाउद्दीन पिता मो अकबर, 28 वर्षीय मो इरमान, 24 वर्षीय मो इमरान दोनों पिता मो शमशुल, 35 वर्षीय मो सोख्तार पिता मो सुलेमान, 60 वर्षीय मो ग्यास पिता मो हारून, 30 वर्षीय मो मिकाइल पिता मो ग्यास, 50 वर्षीय मो मुख्तार पिता मो सुलेमान सभी साकिन रमई वार्ड संख्या 07 व 08 फारबिसगंज निवासी है. चिकित्सकों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल मो ग्यास, मो मीकाइल व मो मुझतार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार मो मोइन उद्दीन का लड़का उमर जो टेलर मास्टर है. उसने कमरुद्दीम के घर के लोगों के कपड़े की सिलाई की जिसका राशि 600 रुपये मांगा तो 200 रुपया दे रहा था. इसी बात को लेकर सुबह में ही विवाद हुआ था. शाम में रमई के मंगला चौक पर दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. दोनों पक्ष से लगभग डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 नबंर की पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel