34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आठ से 22 अप्रैल तक संचालित होगा पोषण पखवारा

स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को किया जायेगा जागरूक

Audio Book

ऑडियो सुनें

जन भागीदारी से महिला व बच्चों के पोषण स्तर में सुधार की होगी पहल -9-प्रतिनिधि, अररिया इस वर्ष पोषण पखवारा का आयोजन 08 से 22 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान व्यक्तिगत व सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाएं, किशोरियों व 06 वर्ष से क्रम उम्र के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के उद्देश्य से जन भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए इसे एक जन आंदोलन का रूप देने की पहल की जा रही है. आइसीडीएस डीपीओ मंजूला व्यास ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के दौरान जीवन के प्रथम हजार दिन का महत्व, पोषण ट्रैकर एप पर स्व-पंजीकरण के लिये लाभार्थी माड्यूल का प्रचार-प्रसार, सी-सैम मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन, बच्चों में मोटापे से निजात दिलाते हुए स्वस्थ जीवनशैली का प्रचार, मिशन लाइफ सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय से आयोजित संबंधित गतिविधियों से जुड़ा प्रतिवेदन हर दिन जन आंदोलन डैशबोर्ड लिंक पर अपलोड किया जाना है. इस क्रम में पोषण रैली, प्रभात फेरी, मोटापा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वस्थ भोजन संकल्प अभियान, शिशुओं को हाथ धोने सही तरीके का पूर्वाभ्यास, पोषण परामर्श, एनीमिया जागरूकता व जांच कैंप, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा दिवस का आयोजन, कुपोषित बच्चों की पहचान व एनआरसी में उन्हें दाखिल कराना, सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से परहेज के प्रति जागरूकता जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभियान के क्रम जन भागीदारी से बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाएं, किशोरियों के स्वास्थ्य व पोषण स्तर को बेहतर बनाने का लक्ष्य है. जिला पोषण समन्वयक कुणाल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के क्रम में जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान, पोषण ट्रैकर के लाभार्थी मॉड्यूल के बारे में जागरूकता, बचपन में मोटापे से बचाव हेतु स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने संबंधी गतिविधियों का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए समुदाय के सभी वर्गों का सक्रिय सहयोग जरूरी है. ताकि जिले में कुपोषण संबंधी मामलों को नियंत्रित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel