छह पैक्सों में चुनाव को लेकर 21 व 22 को होगा नामांकन

चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी
फारबिसगंज. प्रखंड के छह पैक्सों के अध्यक्ष व प्रबंध कारिणी समिति के लिए आगामी छह फरवरी को होने वाले चुनाव की तैयारी को लेकर जहां प्रखंड प्रशासन अपनी तैयारी में जुट गया है. वहीं उक्त चुनाव को लेकर पंचायतों से लेकर प्रखंड कार्यालय तक सरगर्मी बढ़ गयी है. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार फारबिसगंज प्रखंड के कुल 06 पैक्स क्रमशः औराही पूरब, खैरखां, बोकरा, मिर्जापुर, सहवाजपुर, पोठिया के पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी सदस्यों का चुनाव आगामी 06 फरवरी को होना है. उक्त चुनाव को लेकर 21 व 22 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल होगा. जबकि 24 व 27 जनवरी को संवीक्षा होगा. 29 जनवरी को अभ्यर्थिता वापसी व प्रतीक चिह्न आवंटन होगा. वहीं 06 फरवरी को ही मतदान व मतगणना होना संभावित है. इधर 21 व 22 जनवरी को नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन अलग-अलग नामांकन कक्ष बनाये गये हैं. बताया जाता है कि शनिवार को विभिन्न पैक्स में पैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए 17 व प्रबंध कारिणी सदस्य पद पर चुनाव लड़ने के लिए 31 अभ्यर्थियों अर्थात कुल 48 अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










