सुंदरनाथ धाम में सफाई की होगी बेहतर व्यवस्था

सुंदरनाथ धाम में हुई पहली बैठक
कुर्साकांटा. शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में शनिवार को सुंदरी मठ न्यास समिति की पहली बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता न्यास समिति के अध्यक्ष सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने की. बैठक में सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार गुप्ता ने आय-व्यय की जानकारी को सार्वजनिक किया. इसके साथ ही बैठक में इस वर्ष माघ माह में पड़ने वाले सभी चार मक्कर की व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा, व्यवस्था, साफ-सफाई, सुलभ शौचालय, पेयजल, सुरक्षा समेत अन्य विषयों पर चर्चा कर सार्वजनिक रूप से कई निर्णय लिए गये. पूर्व मंत्री श्री मंडल ने समिति के सदस्यों से मंदिर व मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की. पूर्व मंत्री ने बताया कि इस महाशिवरात्रि में श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा के साथ सुंदर व्यवस्था प्रदान की जायेगी. पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने कहा कि मंदिर समिति के लोग मासिक बैठक कर आय-व्यय की जानकारी सार्वजनिक करें. मौके पर सचिव नरेंद्र प्रसाद सिंह, आरओ मुकेश कुमार मंडल, विजय केशरी, रामदेव सरदार, मनोज भगत, श्याम राम, रामप्रसाद शर्मा, महंत सिंहेश्वर गिरी, सुभाष साह, पूर्व जिप प्रतिनिधि विकास प्रसाद साह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










