कट्टा व पांच गोलियों के साथ तीन गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
परवाहा. शनिवार की देर रात रानीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बेलसरा पंचायत स्थित चांदी घासी पुल पर से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधी के पास से एक कट्टा, पांच कारतूस बरामद किया है. सहायक थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मुझे शनिवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के चांदी घासी पुल के समीप कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते हीं साथ रहें दारोगा अभिषेक कुमार सहित पुलिस बल जैसे हीं चांदी घासी पुल पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर अपराधी भागने का प्रयास किया. जिसे पकड़ लिया गया. गिरफ्तार आरोपित में कोशकापुर दक्षिण वार्ड संख्या चार निवासी अभिनंदन यादव, पप्पू कुमार व भरगामा थाना क्षेत्र के नवटोल धनेश्वरी भटगामा वार्ड संख्या 13 निवासी मनीष कुमार शामिल हैं. मामले को लेकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी को जरूरी कार्रवाई के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










