8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेताजी सुभाष स्टेडियम का हो नवीनीकरण

अपने 06 सूत्री मांगों के साथ क्रिकेट संघ के सदस्य ने सांसद से मिलकर सौंपा ज्ञापन

अररिया. अररिया जिला क्रिकेट संघ के एक शिष्टमंडल ने अपनी विभिन्न 06 सूत्री मांगों के साथ सांसद प्रदीप कुमार सिंह से उनके आवास पर मिलकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न खेल मैदान की जर्जर स्थिति से सांसद को अवगत कराया गया. सांसद से दिये ज्ञापन में स्टेडियम में बने खिलाड़ियों के ठहरने के लिए जर्जर 05 कमरे व शौचालय, अन्य बने 02 शौचालय को तोड़कर नवीनीकरण करने की मांग रखी गयी. इसके अलावे शौचालय टंकी, दरवाजा, नल , पैन, यूनिरल का नवीन निर्माण, शौचालय अंतर्गत वाटर अंडरग्राउंड पाइप को नये बिल्डिंग से जुड़ाव, स्टेडियम परिसर में रोशनी की व्यवस्था के लिए चार हाइमास्ट लाइट की मांग रखी गयी. सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा गया कि स्टेडियम के पीछे खाली स्थान पर चहारदीवारी है, जहां पर खेल मैदान से संबंधित कार्य शुरू किया जाए. ताकि स्टेडियम परिसर के अंदर किसी भी खाली जगहों पर नये निर्माण कार्य शुरू करने के बाद खिलाड़ी व सुबह-शाम टहलने वाले लोगों को उपयुक्त जगह मिलने के साथ निर्माण सामग्री से संबंधित सामान से उनके पांव घायल न हो सकें. सारी जानकारी मिलने के बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने क्रिकेट संघ से शिष्टमंडल को आश्वासन दिया. इसके बाद शिष्टमंडल ने सांसद का आभार व्यक्त किया. मौके पर शिष्टमंडल में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास उर्फ बासु दा, सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव, बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व काउंसलर ओम प्रकाश जायसवाल, सदस्य नंदन ठाकुर, पूर्व कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel