10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पड़ोसियों ने घर में लगायी आग, हजारों की क्षति

पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार

परवाहा. रविवार की संध्या रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी सकलदेव यादव के घर में बगल के ही कुछ लोगों ने आग लगा दी. जिससे सकलदेव यादव के घर-घर में रखे सामान आदि जल गये. स्थानीय लोगों व दमकल के मदद से आग पर काबू पाया गया. जिस बाबत पीड़ित ने सोमवार को रानीगंज थाना पहुंचकर एक आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि रविवार की संध्या हम अपने दुकान पर थे. मेरी पत्नी घर पर नहीं थी. इसी बीच मेरा घर में रंजीत यादव, कुलानंद यादव, दुखमोचन यादव, दिलखुश यादव सहित पांच लोगों ने मिलकर घर में आग लगा दी. जिससे मेरे घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. साथ ही मेरी पुत्री रीना देवी के साथ बुरी तरह मारपीट की. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इधर प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है,आगे की कार्रवाई की जाएगी. ————– वादों के निबटारे को लेकर पक्षकारों को भेजें नोटिस अररिया. आगामी 13 दिसंबर 2025 को न्यायमंडल के प्रांगण में होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक सुलहनीय मामलों के निष्पादन के मद्देनजर सोमवार को न्यायमंडल अररिया के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के आदेश पर एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव के प्रकोष्ठ में उनकी अध्यक्षता में परिवहन विभाग, वन विभाग, माप-तौल विभाग, खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है. बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए अधिकाधिक सुलहनीय वादों के निपटारे के लिए पक्षकारों को त्वरित गति से नोटिस भेजने की बात कही. जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पक्षकार उपस्थित होकर अपने-अपने सुलहनीय मामलों का निपटारा करा सकेंगे. उपस्थित पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि पिछले बार की अपेक्षा इस बार अधिक से अधिक लोगों को नोटिस भेजी जा रही है. पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि इस बार के राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह योग्य वादों के निपटारा में अप्रत्याशित वृद्धि होगी. बैठक में वन विभाग दिनेश प्रसाद यादव, खनन निरीक्षक (माइनिंग) कहकशा फ़िरदौस, मोटरयान निरीक्षक निशांत कुमार, मापतौल विभाग के निरीक्षक संदीप कुमार मंडल उपस्थित दिखे.48

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel