नरपतगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर नरपतगंज थाना चौक के सामने फोरलेन पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच में जहां चेकपोस्ट पर अर्द्धसैनिक बल सुरक्षा चेक पोस्ट पर तैनात किये गये हैं. नरपतगंज क्षेत्र से सटे सुपौल सीमा से होकर आने जाने वाली हर-एक वाहनों की सघन जांच की जा रही है. नरपतगंज एनएच सहित क्षेत्र के नाथपुर, पिठौरा, मृदौल, फतेहपुर व मधुरा साइफन के समीप चेकिंग पॉइंट बनाया गया है. चुनाव को लेकर जहां रात में खासकर संदिग्ध दुपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है. वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नरपतगंज एनएच पर थाना चौक के सामने तीन शिफ्ट में लगातार वाहन जांच चलाया जा रहा है. क्षेत्र में 06 जगहों पर चेकिंग पॉइंट बनाया गया है. चुनाव को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

