सड़क को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जागीर परासी के बीरबन वार्ड संख्या 10 में सरकारी जमीन उपलब्ध रहने के बाद भी संबंधित विभाग के उदासीन कार्यशैली के कारण सड़क नहीं बनने से लगभग 35 परिवार को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों में शामिल वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य प्रकाश मंडल ने बताया कि सरकारी जमीन उपलब्ध है. इस मामले में अंचल कार्यालय से राजस्व कर्मचारी को भेजकर स्थल निरीक्षण भी किया गया. स्थल निरीक्षण के बाद अंचल अमीन से उक्त जमीन की पैमाइश भी की गई. अंचल रिपोर्ट आने के महीनों बाद भी सीओ आलोक कुमार इसमें रुचि नहीं ले रहे. इधर ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं रहने से वंचित ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में मंगलवार को एसडीएम अनिकेत कुमार से मिलकर ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने बताया कि एसडीएम ज्ञापन देखते ही सीओ आलोक कुमार को फोन पर उक्त सरकारी जमीन को खाली कर अविलंब सड़क बनाने का मार्ग प्रशस्त करने का निर्देश दिया है. ज्ञापन सौंपने में श्रीकांत मंडल, नित्यानंद मंडल, सुरेंद्र मंडल, योगेंद्र मंडल, विंदेश्वरी मंडल, पूर्व सरपंच गौरीकांत मंडल, बिरेंद्र मंडल, अर्जुन मंडल, सुंदरनाथ मंडल, अमरनाथ मंडल, आत्मानंद मंडल, कारी मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

