कुर्साकांटा. विश्व शौचालय दिवस के मौके पर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ नेहा कुमारी ने की. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस को लेकर 19 नवंबर से 20 दिसंबर 2025 तक प्रखंड क्षेत्र के ऐसे महादलित टोला जहां आज भी लोग शौच के लिए बाहर जाते हैं. वैसे महादलित टोला को चिह्नित करते हुए वहां चौपाल का आयोजन किया जाना है. आयोजित चौपाल के जरिए ग्रामीणों को बाहर शौच के प्रयोग से बचने, शौचालय का प्रयोग करने, बाहर शौचालय से होने वाली हानि को लेकर जागरूक किया जाना है. वहीं पूर्व से एक गड्ढा वाला शौचालय को चिह्नित करते हुए डबल गड्ढा बनाने, सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई के साथ मरम्मतीकरण करने, जिस वार्ड में स्वच्छता कर्मी का पैडल रिक्शा, ई रिक्शा यदि खराब है तो उसे ठीक कराने, प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से साफ सफाई स्वच्छता कार्य संचालित करने को लेकर निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

