पलासी. प्रखंड क्षेत्र के फरसाडांगी वार्ड संख्या 11 की एक विवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज में पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर गाली-गलौच करते हुए बच्चे के साथ घर से बाहर निकाल दिया है. पीड़िता बीवी गुलाबी ने पलासी थाने में पति समेत 13 लोगों के विरुद्ध पलासी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पति अब्दुल वाहिद, मो सलीम, सफुला, फैय्याज, शमशाद गांव फरसाडांगी, अजमेरून, बब्लु, ममताज, नईम, इसरती, मिसरती, मत्थु गांव कुजरी व सौतन शहजादी गांव फरसाडांगी को नामजद बनाया गया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

