सिकटी. बरदाहा थाना क्षेत्र के डेढुआ पंचायत स्थित धुमगढ वार्ड संख्या 08 से शनिवार की देर रात एक 27 वर्षीय विवाहिता को उसके चार वर्षीय बच्ची के साथ ससुराल से अपहरण कर लिया गया था. मामले में पुलिस दबिश के कारण अपहृत विवाहिता ने चार वर्षीय बच्ची व मुख्य आरोपित व अपने परिजनों के साथ रविवार की सुबह बरदाहा थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया. अपहृता के पति ने बुधवार को बरदाहा थाना में आवेदन दे कर अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. अपहृत विवाहिता पलासी थाना क्षेत्र के चौरी वार्ड संख्या एक निवासी अपने पिता के साथ थाना पहुंची. मामले में बरदाहा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची के साथ बरामद विवाहिता को कानूनी प्रक्रिया के तहत बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेजा गया है. अपहृत के पति द्वारा दिये गये आवेदन पर बुधवार को दर्ज प्राथमिकी बरदाहा थाना कांड संख्या 68/25 में सुचक अपहृत विवाहिता के पति ने दो लोगों को नामजद आरोपित बनाया था. जिसमें बैरगाछी थाना क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर पूर्वी वार्ड संख्या पांच निवासी बीरेंद्र कुमार ठाकुर के पुत्र अभिजीत ठाकुर व पूर्णिया के कसबा के रेलवे स्टेशन चौक निवासी विश्वजीत ठाकुर को नामजद आरोपित बनाया था. मामले में पुलिस के दबिश के कारण आत्मसमर्पण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

