16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनोज तिवारी आज करेंगे रोड शो

प्रचार अभियान में होंगे शामिल

अररिया. भाजपा के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी अररिया से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में बुधवार को रोड शो करेंगे. मनोज तिवारी सुबह साढ़े दस बजे सिकटी प्रखंड अंतर्गत बरदाहा हाई स्कूल मैदान में हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे. इसके बाद बरदाहा चौक से अपने रोड शो की शुरुआत करेंगे जिसका समापन बरदाहा बाजार में होगा. मनोज तिवारी के साथ अररिया से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह भी इस रोड शो में शामिल होकर लोगों से आशीर्वाद मांगेंगे. मनोज तिवारी बरदाहा चौक से रोड शो की शुरुआत करते हुए फुटानी चौक, फिर भुतहा होते हुए पहाड़ा चौक, सिकटी, कासत बाजार, उफरैल चौक, तिराखारदाह रोड होते हुए सतबेर चौक से बरदाहा बाजार तक रोड शो करेंगे. इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. अररिया के लोग भजोपुरी गायक व अभिनेता मनोज तिवारी को देखने व सुनने के लिए काफी उत्साहित हैं. वहीं इसे लेकर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने पूरे अररिया के लोगों से इस रोड शो में उपस्थित होने का निमंत्रण दिया है.

चुनाव में जमा करना होगा तीन बार आय-व्यय का ब्योरा

अररिया.

लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी अपने आय-व्यय का ब्योरा सही से रखें. प्रचार अवधि के दौरान तीन बार लेखा संधारण की जांच होनी है. यह जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से दी जा रही है. लोकसभा चुनाव 2024 के सफल आयोजन चुनाव में खर्च करने पर खास रूप से निगरानी के लिए बनी टीम हर खर्च पर नजर रख रही है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लेखा के संधारण व जांच के संदर्भ में समुचित जानकारी चुनाव आयोग ने दी है. इसका सही से अनुपालन हो. इसके लिए स्थानीय कोषांग के अलावा राष्ट्रीय चुनाव आयोग से आये व्यय प्रेक्षकों के द्वारा भी निगरानी रखी जायेगी. लेखा के संधारण, उनके प्रस्तुतिकरण व चुनाव आयोग को समस्त व्यय लेखा के समर्पण से संबंधित जानकारी दी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 26 अप्रैल को प्रथम तो 30 अप्रैल को दूसरा व 05 मई तक तीसरी बार जिले के परमान सभागार में आय-व्यय का ब्योरा प्रत्याशियों को देना होगा. चुनाव आयोग के निदेशानुसार सभी चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के चुनाव व्यय लेखा की जांच चुनाव प्रचार अवधि में कम से कम तीन बार चुनाव आयोग के व्यय प्रेक्षकों व जिला निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग की गठित टीम द्वारा किया जाना है. लेखा जांच की तारीख जिला निर्वाचन पदाधिकारी अररिया सह डीएम इनायत खान द्वारा निर्धारित कर दी गई है. व्यय अनुश्रवण कोषांग से संबंधित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर प्रत्याशी स्वयं उपस्थित होकर या अपने घोषित अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से अपने लेखा की जांच करवाना है. इसमें कोताही करने वाले प्रत्याशियों को अगले तीन सालों तक चुनाव लड़ने से भी रोका जा सकता है.

चुनाव चिन्ह आवंटित, प्रचार अभियान में उतरे प्रत्याशी

अररिया.

अररिया लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश करने के निर्धारित तिथि की समाप्ति के बाद चुनाव मैदान में कुल 09 अभ्यर्थी शेष रह गये हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चुनाव मैदान में शेष रह गये सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार अररिया लोकसभा सीट पर कुल 29 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश करते हुये अपना नामांकन जिला निर्वाचन कार्यालय में समर्पित किया था. नामांकन पत्रों की संवीक्षा के क्रम के नाम निर्देशन पत्र में व्याप्त त्रुटियों के कारण इसमें से 20 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. शेष बचे उम्मीदवारों को प्रतीक चिह्न आवंटित किया गया है. चुनाव मैदान में शेष बचे उम्मीदवारों में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अपने पार्टी के प्रतीक चिह्न हाथी छाप से चुनाव लडेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह अपने पार्टी के प्रतीक चिह्न कमल फूल छाप व राजद प्रत्याशी मो शाहनवाज आलम पार्टी के प्रतीक चिह्न लालटेन छाप से चुनाव लड़ेंगे. वहीं गैर पंजीकृत राजनीतिक दल भारतीय मोमिन फ्रंट के उम्मीदवार को स्लैट छाप, द नेशनल रोड मेप पार्टी व इंडिया के प्रत्याशी जावेद अख्तर को गैस स्टोव चुनाव चिह्न के रूप में आवंटित किया गया है. शेष निर्दलीय प्रत्याशियों में शामिल कैलाश कुमार को कैंची, मुस्ताक आलम को एयर कंडिशनर, मो मोबिनुल हक को ब्लैक बोर्ड छाप चुनाव चिह्न के रूप में आवंटित किया गया है. अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किये जाने के बाद जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. अभ्यर्थी प्रभावी तरीके से चुनाव प्रचार व मतदाता को अपने पक्ष में करने की मुहिम में जुट चुके हैं.

पीएचइडी मंत्री ने किया जनसंपर्क

जोगबनी.

आगामी 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फरबिसागंज में चुनावी दौरे को लेकर मंगलवार जोगबनी में बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री नीरज सिंह बबलू ने जोगबनी पहुंच कर जनसंपर्क अभियान चलाया. अपने जनसंपर्क अभियान को ले पीएचइडी मंत्री राजू राय के आवास पहुंचे. वहीं उनका फूल मालाओं व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. वहीं इस अवसर पर फारबिसगंज विधायक मंचन केसरी व नरपतगंज की पूर्व विधायक देवयंती देवी ने भी लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर मंच का संचालन राजनंदन यादव ने कया. वहीं इस अवसर पर दिवाकर दुबे, संजीव दास, आनंद साह, अनिल यादव, मदन गुप्ता, गाजाधर गुप्ता, बिजली सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel