फोटो-5- फोटो-6- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज का मखाना वर्ल्ड ने जिला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाया है. अररिया जिले के फारबिसगंज के मखाना की स्वाद व खुशबू से लंदन सहित दुनिया के कई देश के लोग हुए परिचित हैं. बताया जाता है कि भारत सरकार के सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय व बिहार सरकार के उद्योग विभाग के विशेष सहयोग से विगत 17 से 19 मार्च तक यूके के एक्सेल लंदन में खाद्य व पेय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. उक्त प्रदर्शनी में अररिया जिले के फारबिसगंज के बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थित मखाना वर्ल्ड न्यू क्रियेशन ने भी भाग लिया. उक्त प्रदर्शनी में मखाना वर्ल्ड के सीईओ प्रखंड के मटियारी पंचायत के भट्टाबाड़ी वार्ड संख्या 09 निवासी बीएन देव ने लंदन में स्थित उक्त प्रदर्शनी में भाग लेकर मखाना वर्ल्ड के मखाना के विभिन्न प्रकार के प्रोडेक्ट, फोटो आदि का प्रदर्शनी लगा कर अररिया जिले के फारबिसगंज में खेती,प्रोसेसिंग, जिले के मखाना के गुणवत्ता व इसके स्वास्थ्य लाभ से प्रदर्शनी में आये विभिन्न देशों के खरीदारों, निवेशकों को अवगत कराया. उन्होंने अररिया जिले के फारबिसगंज के मखाना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष पहचान दिलाने का काम किया. इस संदर्भ में मखाना वर्ल्ड न्यू क्रियेशन के सीएरो बीएन देव ने बताया कि लंदन में संपन्न हुए खाद्य व पेय प्रदर्शनी में भाग लेकर उन्होंने अररिया जिले के फारबिसगंज के मखाना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में आये विभिन्न देशों के खरीदारों व निवेशकों ने यहां के मखाना कर गुणवत्ता का काफी सराहना किया. इसे हेल्दी स्नैक के रूप में अपनाने में अपनी रुचि दिखाया. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में उत्पादित मखाना अपने पोषक तत्वों और औषधीय गुणों के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुपर फूड के रूप में लोक प्रिय हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है