8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजगार मेला में बुनियाद केंद्र से जुड़ी सेवाओं के प्रति किया जागरूक

जीविका फारबिसगंज ने काली मेला परिसर में किया आयोजन

अररिया. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत जीविका फारबिसगंज ने काली मेला परिसर फारबिसगंज में एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन एसडीओ फारबिसगंज रंजीत रंजन ने किया. मौके पर सक्षम परियोजना, समाज कल्याण विभाग के जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन अपने बुनियाद संजीवनी सेवा के साथ मेले में उपस्थित थे. नवीन कुमार नवीन ने कार्यक्रम के दौरान डीपीएम, जीविका को बुनियाद केंद्र की सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मंच उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया. मेला के बाद नवीन कुमार नवीन ने फारबिसगंज बुनियाद केंद्र में जीविका से उपहार स्वरूप प्राप्त पौधे भी लगाये. कार्यक्रम में सक्षम परियोजना व जीविका के संयुक्त सहयोग से प्रतिभागियों को दिव्यांगता के प्रति जागरूक किया गया. इच्छुक व्यक्तियों की दिव्यांगता की प्राथमिक जांच भी की गयी. मेले में बुनियाद संजीवनी सेवा के माध्यम से 38 योग्य लाभुकों के बीच निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया. इस अवसर पर बुनियाद केंद्र फारबिसगंज से लेखापाल पुष्कर पुष्प, केस मैनेजर करुण कुमार, प्रभारी केंद्र प्रबंधक राजेश कुमार, ऑप्थेल्मिक टेक्नीशियन अनिल कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel